
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की टीम ने मंगलवार को श्यामपुर स्थित डिवाइन कॉलेज के पास अवैध निर्माण को सील कर दिया। भवन निर्माण की सूचना मिलने पर एचआरडीए सचिव मनीष कुमार ने टीम को रवाना किया।
मौके पर टीम ने पाया कि भवन का निर्माण कमलकांत करा रहे थे। इसको देखते हुए उन्होंने भवन को सील करते हुए पूरी रिपोर्ट प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को प्रेषित की है। बताया जा रहा है कि निर्माण के संबंध में मौके पर अभिलेख और पत्रावलियां भी नहीं मिली।
अधिकारियों के अनुसार, कांवड़ मेले की आड़ में कई लोगों ने बिना अनुमति निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए थे। कांवड़ मेले की समापन के बाद एचआरडीए के समस्त अधिकारी और कर्मचारी सफाई अभियान में जुटे रहे।