
जौनपुर। जहां एक ओर सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है। जनपद के अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में बुधवार को हल्की बारिश के बाद अस्पताल की ओपीडी में पानी भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।



बारिश के कुछ ही देर बाद अस्पताल परिसर और विशेषकर ओपीडी कक्ष में पानी घुस आया। इस दृश्य को देखकर मरीजों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग पानी से बचते-बचाते ओपीडी में आते-जाते नजर आए। परिसर में कई जगह कीचड़ और जलभराव से स्थिति और भी बदतर हो गई।
बुधवार को अस्पताल में एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब मरीजों को इलाज के लिए लाइन में लगने की बजाय पानी में रास्ता ढूंढ़ते देखा गया। अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करते हुए कई मरीजों और परिजनों ने नाराज़गी भी जाहिर की।
ओपीडी में पानी भरने की घटना पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। यह स्थिति न केवल अस्पताल की अव्यवस्था को उजागर करती है, बल्कि मानसून के दौरान संभावित स्वास्थ्य संकट की भी चेतावनी देती है।
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक गंभीर चेतावनी है कि वे जल्द से जल्द अस्पताल की जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करें, ताकि भविष्य में मरीजों को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।