
नजीबाबाद। नगर के मोहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर में पंजाबी समाज की महिलाओं द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक-दूसरे को तीज पर्व की शुभकामनाएं व बधाइयां दीं।
तीज उत्सव के अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर रंग-बिरंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सावन की मस्ती में डूबते हुए महिलाओं ने झूले झूलकर सावन के गीत गाए और ढोल की थाप पर मनमोहक नृत्य किया, जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो उठा।

कार्यक्रम के दौरान कनिका कालरा को ‘तीज क्वीन’ के रूप में चुना गया। आयोजन में नीरा भारद्वाज, श्वेता शर्मा, प्रिया कालरा, नेहल, रजनी, रेनू आनंद, मीनाक्षी, सीमा छाबड़ा, दीपा, सिल्की आनंद, अवंतिका, सिंदूरा, चितवन छाबड़ा, सिम्मी, गीता, मनीषा, नीलम और अन्य कई महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को तीज पर्व की शुभकामनाएं दीं और साथ में मिलकर पर्व को यादगार बनाया।