
बस्ती। विधायक निधि से बने गेट को लेकर चौरसिया व पटेल समाज के लोग आमने-सामने आ गए हैं। सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने अपनी निधि से बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया का स्मृति द्वार पटेल चौक पर लगवाया था। इस गेट को कुछ व्यक्तियों ने तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। दबंगों की इस हरकत से चौरसिया समाज के लोग आहत हैं।
इस मामले में अजय चौरसिया पुत्र हरिप्रसाद चौरसिया निवासी संतपुर उर्फ गदहाखोर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
एसआई रामअशोक यादव ने दर्ज केस व मिले फुटेज के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं गेट लगाए जाने से नाराज पटेल समाज के लोगों व कुछ राजनैतिक दलों से जुड़े लाेगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर गेट हटाने की मांग की है।