
बस्ती। जनपद बस्ती में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान में एक भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। “पुलिस लाइन सभागार कक्ष” में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह ने चार सेवानिवृत्त कार्मिकों को घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल, स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।




कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने कहा कि यह चारों पुलिसकर्मी अपनी सेवा अवधि के दौरान निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता से कार्य करते हुए विभाग को गौरवान्वित करते रहे। ऐसे कर्मठ एवं अनुशासित अधिकारी/कर्मचारी संस्था की अमूल्य पूंजी होते हैं।
इस विदाई समारोह में प्रभारी प्रतिसार उमाशंकर यादव एवं प्रभारी आरटीसी सत्येन्द्र यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं:
- उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) : लक्ष्मी नारायण मिश्र – पुलिस लाइन, जनपद बस्ती
- महिला उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) : श्रीमती हौसली – महिला थाना, जनपद बस्ती
- मुख्य आरक्षी (सशस्त्र पुलिस) : हेमन्त कुमार – पुलिस लाइन, जनपद बस्ती
- अनुचर : विश्वनाथ चौधरी – थाना नगर, जनपद बस्ती
समारोह के दौरान सेवानिवृत्त कार्मिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और सभी अधिकारियों व सहकर्मियों का आभार प्रकट किया।