
बस्ती। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बस्ती में आज गुरुवार को जनपद स्तर पर आयोजित सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का उद्घाटन विकास खण्ड हरैया परिसर में किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अजय सिंह मा० विधायक हरैया द्वारा आकांक्षा हाट का उद्घाटन किया गया एवं विकास खण्ड हरैया एवं कुदरहा के उत्कृष्ट कार्य करने वाले फन्ट लाइन वर्कर को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय ने अवगत कराया कि सम्पूर्णता अभियान के तहत विकास खण्ड में स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत हाइपरटेंशन एवं डाइबिटीज की जाँच 100 प्रतिशत किया गया जिससे विकास खण्ड हरैया एवं कुदरहा के सूचकांक संतृप्त हो गये। फलस्वरूप इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विकास खण्ड हरैया को डेल्टा रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रू0 1.50 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है एवं विकास खण्ड कुदरहा को रू0 1.00 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है।
जिला अध्यक्ष महोदय द्वारा समारोह में सरकार की नीतियों एवं कार्यों की वृहद रूप से चर्चा की गयी एवं बताया गया कि इस शासन में महिलाओं को उचित सम्मान मिला है।
ब्लाक प्रमुख हरैया के प्रतिनिधि श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा भी विकास खण्ड के कार्यकर्ताओं एवं खण्ड विकास अधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा शासन की नीतियों के अनुसार कार्य किया जा रहा है जिससे आप लोग बधाई के पात्र हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले फन्ट लाइन वर्करों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने एवं अच्छे कार्य करने पर बधाई देते हुए कहा कि फील्ड स्तर पर किये गये कार्य एवं उसके आधार पर तैयार होने वाली रिपोर्ट में काफी भिन्नता होती है अतः आप सभी लोगों से यह अपेक्षा है कि फील्ड स्तर पर हुए कार्य को ही रिपोर्ट में परिणित करें एवं फील्ड स्तर पर अन्य कोई भी समस्या होती है तो उसके सम्बन्ध में मुझे अवगत करावें जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा सके।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में निर्धारित कुल 40 इन्डीकेटर में से 6 इन्डीकेटर के लक्ष्यों को संतृप्त करने के उद्देश्य से आकांक्षात्मक विकास खण्डों में माह जुलाई 2024 से माह सितम्बर, 2024 तक सम्पूर्ण अभियान संचालित किया गया था।
जनपद बस्ती के आकांक्षी विकास खण्ड हरैया द्वारा कुल 6 इन्डीकेटर में से 4 इन्डीकेटर, विकास खण्ड कुदरहा ने कुल 5 इन्डीकेटर को माह सितम्बर, 2024 तक संतृप्त कियाा गया। फन्ट लाइन वर्कर द्वारा किये गये अथक प्रयासों एवं उपलब्धियों के प्रोत्साहन एवं वोकल फार लोकल के अन्तर्गत आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वंय सहायता समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों का स्टाल भी लगाया गया है।
सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार इत्यादि जनपद स्तरीय अधिकारी एवं विकास खण्ड हरैया, कुदरहा के समस्त विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी, फन्ट लाइन वर्कर उपस्थित रहे।