
प्रयागराज। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट की जिला प्रयागराज टीम ने संरक्षक परवेज आलम के नेतृत्व में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांण्डे को अंगवस्त्रम, बुकें भेटकर सम्मानित किया।
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांडे ने सभी अधिवक्ता साथियों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह कार्यकाल यादगार होगा। हमारी पहली प्राथमिकता में इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवनिर्मित एडवोकेट चेंबर को सुव्यवस्थित एलाट करना है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मुकदमों की लिस्टिंग व्यवस्था को दुरूस्त करना है। जिससे तमाम अधिवक्ता साथियों को दो-चार होना पड़ता है। इसके साथ ही हाईकोर्ट कैम्पस को वाई-फाई सुविधा पर विचार किया जायेगा।
उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान को वापस लाकर रहूंगा। किसी अधिवक्ता को आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पडे, इसके लिए मै स्वयं विचार कर रहा हूं। निश्चित रूप से उन्हे राहत दे पाउगा।
इस दौरान संरक्षक परवेज आलम, जिलाध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, अखिलेश शुक्ला, आयुष श्रीवास्तव डाॅ सुधाकर पान्डेय राम बाबू असद कुरैशी, शनि कुमार केसरवानी, रंजीत निषाद इरफान खान, मो नसीम खान देवाशीष श्रीवास्तव, नफीस अहमद, मनोज कुमार, मो0 शकील अहमद, शिव जी मालवीय, आनन्द श्रीवास्तव, सत्यम निषाद, जितेद्रं कुमार सिंह, पवन देव, गौरव त्रिपाठी, अमित कुमार श्रीवास्तव, अनिरुद्ध त्रिपाठी, शहनवाज अहमद आदि उपस्थित रहे
देश के चौथे स्तम्भ को शुक्रिया
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के संरक्षक परवेज आलम ने बधाई देते हुए कहा कि आप ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पिछले कार्यकाल को गौरवान्वित कराया है। अधिवक्ता साथियों के साथ ही देश के चैथे स्तम्भ को भी आप से उम्मीदें है। सब में एक नई उम्मीद जगी है एनयूजे परिवार की तरफ से शुभकामनांए कि आप का यह कार्यकाल एतिहासिक होगा।
जिला अध्यक्ष कुन्दल श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि हमारा संगठन हमेशा न्याय के लिए लडा है और नवनिवार्चित अध्यक्ष को बधाई। इसके साथ ही कहा कि हमारा संगठन हमेशा न्याय की लड़ाई में आप के साथ है।