बस्ती। जनपद बस्ती के थाना वाल्टरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र से गुमशुदा दो युवतियों को पुलिस टीम ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूबी पुत्री राजेश तथा ममता पुत्री सुरेन्द्र, दोनों निवासी ग्राम भरौली बाबू, थाना वाल्टरगंज, जनपद बस्ती, उम्र लगभग 20 वर्ष, कुछ दिनों पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं। परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्यों और सीडीआर लोकेशन के आधार पर खोजबीन तेज की। खोजबीन के दौरान दोनों युवतियों को निहाल विहार, पचास फुटा रोड, हनुमान मंदिर के पास मकान संख्या RZG192, जो कि ओमकार पुत्र बाबूलाल का है, वहां से बरामद किया गया।
बरामदगी के समय दोनों युवतियां क्रमशः सचिन उर्फ हेमन्त पाण्डेय पुत्र परशुराम और प्रियांशु उर्फ परमजीत पुत्र दीनानाथ उपाध्याय, दोनों निवासी मध्य नगर पकरैला, थाना ललिया, जनपद बलरामपुर के साथ पाई गईं। पुलिस टीम ने 02 अगस्त 2025 को दोनों को सकुशल बरामद कर लिया। मौके पर मौजूद परिजनों ने युवतियों की पहचान की, जिसके बाद उन्हें थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, थाना वाल्टरगंज, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार व महिला कांस्टेबल अर्चना यादव शामिल रहीं।
इस त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
