
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने श्रावण माह के अंतिम सोमवार को आज जनपद के प्राचीन शिव मंदिर बाबा तामेश्वरनाथ धाम में शिव भक्तों की भारी भीड़ कों देखते हुए सुरक्षा व्वस्था, शांति व्वस्था, मेलार्थियों, श्रद्धांलुओं के सुरक्षा दृष्टिगत तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने के उपरान्त तामेश्वरधाम परिसर में श्रंद्धालुओं के आवगमन की समुचित व्यवस्था सहित श्रावण मास, कॉवड़ यात्रा आदि के सम्बन्ध मे व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए मेला परिसर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था की जानकारी लिया एवं मन्दिर में आने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।





अधिकारीद्वय ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान कांवडियों के आने-जाने वाले मार्गों पर विशेष सर्तकता व निगरानी रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने तामेश्वर धाम परिसर ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी कांवड़ यात्री/श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाए।
उन्होंने सभी सम्बंधित को यह भी निर्देशित किया कि सभी कावंड़ मेलो में आये हुए यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाये एवं उनकी हर सम्भव मदद के लिये तथा यातायात डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए गये।
अधिकारीद्वय ने जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेटिंग व रुट डायवर्जन के बारे मे भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाबा तामेश्वरनाथ धाम में आये हुए नागरिकों/श्रद्धालुओं से आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था का अनुपालन करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करने की अपील की।
अधिकारीद्वय द्वारा मंदिर पांडाल, पोखरा आदि के आसपास सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधन का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि पूजा-अर्चना तथा जलाभिषेक के दौरान शिव-भक्तों को कोई असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के सुचारू संचालन में लगाए गए अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट