
लखनऊ– उत्तर प्रदेश के 14 जिले बाढ़ की चपेट में , राज्य सरकार की तरफ से किया गया दावा , प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव कार्य तेजी से हो रहे , प्रभावित लोगों को सुरक्षित कैंप में पहुंचाया गया, जरूरी खाने पीने का सामान मुहैया करवाया गया , सरकार की तरफ से स्टेट ओवरव्यू बुलेटिन जारी
वाराणसी– बाढ़ के पानी में लापरवाही से गई जान, आज दो युवकों की गई जान , एक युवक की स्नान करते समय डूबने से मौत, दूसरे की नशे में घर जाते समय डूबने से मौत, एनडीआरएफ और पुलिस ने शव किया बरामद, लालपुर और आदमपुर थाना क्षेत्र का मामला
सोनभद्र– बांध के कैचमेंट एरिया में जबरदस्त बारिश , बारिश से बांध के जलस्तर में भारी वृद्धि, तीनों फाटकों को खोलकर की जा रही निकासी , 6 टरबाइनें चलाकर किया जा रहा पानी डिस्पोज, लोगों को सतर्क रहने की अपील, एशिया के विशालतम बांधों में से एक रिहंद बांध
सहारनपुर– 381 करोड़ की 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण, सहारनपुर की पहचान मां शाकुंभरी का पावन धाम-CM, भैंसा गाड़ी नहीं, बुलेट ट्रेन है डबल इंजन सरकार – CM, प्रदेश के सभी मंडल में शुरू होंगे स्पोर्ट्स कॉलेज – CM, CM ने योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए चेक, CM ने प्रशस्तिपत्र, ट्रैक्टर एवं मकान की चाबी सौंपी
बिजनौर– बारिश से नदियां उफान पर, नदी के पानी में गाड़ी तैरती आई नजर, लोगों ने कार का वीडियो किया वायरल, मालन नदी रपटे के पास का मामला
मेरठ– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे, न्यू टाउनशिप में सीएम ने एक पेड़ लगाया , न्यू टाउनशिप का भूमि पूजन, शिलान्यास किया, 2500 करोड़ से अधिक लागत से न्यू टाउनशिप , मेरठ प्राधिकरण करा रहा है टाउनशिप निर्माण
संभल– निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी, 16 बाढ़ चौकियां स्थापित कर तैनात कर्मचारी-DM, गंगा में बेरीकेडिंग कर सुरक्षा में लगाये गोताखोर-DM, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे अधिकारी- DM, जलस्तर बढ़कर खेतों तक पहुंचा है-DM, गुन्नौर के 22 गांव बाढ़ अशांकित माने जाते-डीएम
सीतापुर– जनपद की तीन तहसीलें बाढ़ सम्भावित, तीन दिन से 1.31 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, आज बढ़कर 1.70 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज, बाढ़ चौकियां सक्रिय, अधिकारी-कर्मचारी तैनात, नावें, मोटर बोट्स, PAC फ्लड यूनिट तैयार
बसंतापुर के ग्रामीणों को नदी के कटान का डर
दिल्ली- बंगाल को लेकर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक शुरु, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष मौजूद, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य भी हैं मौजूद, सुनील बंसल, अमित मालवीय समेत कई नेता मौजूद
हापुड़– पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ पकड़ा,तमंचा लेकर घूम रहा था आरोपी प्रवीण , थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी