
बल्दीराय/सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र के विधानसभा इसौली के उत्तरीभाग स्थित कूरेभार हलियापुर मुख्य सड़क से जुडे सम्पर्क सड़कें बड़े बड़े गड्ढों में जल भराव होने के चलते और खरनाक हो चली हैं। जिनसे यात्रा करना जान को जोखिम में डालने जैसा होगा और जिला प्रशासन है कि लोगों के इस विकट समस्या से अनजान बना है।
बीते 15 जुलाई को समाचारपत्रों में इस समस्या को प्रमुखता से छापने के बाद लो०नि०वि०ने तो आनन फानन में सड़कों के कुछ गड्ढों में बड़े बड़े बोल्डर लाकर डालकर जिम्मेदारी से मुक्ति ले लिया। पानी बरसने के बाद इन सम्पर्क मार्गों के यही बोल्डर वाले गड्ढे जलमग्न होकर ,यात्रियों के लिए और जानलेवा बन गए हैं। कुछ सड़कें उदाहरण के तौर पर जैसे सतहरी मौजा के पूरे बलराज नहर से बिसावां तक दो किमी०।
देहलीबाजार से टेडरसा, (हरिंटेंगनज रोड पर) सुल्तानपुर सीमा तक। पीरो सरैया नहरमार्ग से पडरे तक 3 किमी०। पीरोसरैया से ब्रमहौली तक की सड़कें जिला प्रशासन अथवा जनप्रतिनिधियों के दयादृष्टि की इंतजार कर रही हैं। जिला प्रशासन के उदासीनता के चलते सरकार की गड्ढामुक्त योजना को जिम्मेदार चुना लगा रहे हैं जिसके चलते क्षेत्र के राहगीर खरनाक यात्रा करने को मजबूर हैं।
क्षेत्र के पडरे प्रधान प्रतिनिधि अरशद अली, सचिन पाण्डेय, ओम प्रकाश तिवारी बिनगी, देहलीप्रधान विशाल शुक्ल, सोनबरसा प्रधान जितेंद्र सिंह, पू०प्र०प्रदीप सिंह, अमित सिंह, अंकित सिंह, शिव सरन यादव, पीरोसरैया, विसावां पी पी सिंह, कालीसहाय सिंह, सतहरी प्रधान रबीन्द्र सिंह आदि ने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र उपरोक्त सम्पर्क मार्गों को गड्ढा मुक्त/मरम्मत करवाने की मांग की है जिससे क्षेत्रवासी अनचाही दुर्घटना के शिकार होने से बचें।