जौनपुर। मछलीशहर में एक पुलिस इंस्पेक्टर के युवा पुत्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रक्षाबंधन के अवसर पर परिवार के साथ आए 23 वर्षीय अमित कुमार घर जाने की बात कहकर अपने घर लौट गए। घटना कोतवाली के कोटवा गांव में हुई।
अमित के पिता घनश्याम गौतम अमरोहा जिले में पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर आरआरआई पद पर तैनात हैं। रक्षाबंधन के मौके पर अमित अपने बड़े भाई अंकित, बड़ी बहन पुष्पा और मां के साथ मछलीशहर आए थे। घर पहुंचने के बाद अमित ने दुपट्टे का सहारा लेकर पंखे से फांसी लगा ली। देर शाम जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो उन्होंने अमित का शव पंखे से लटका हुआ पाया। आसपास के लोगों की मदद से परिजन शव को नीचे उतारकर सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोमवार सुबह अमरोहा से लौटे मृतक के पिता की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
