
•जनपदवासियों एवं देशवासियों को सावन मास की दी बधाई एवं शुभकामनाएं।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। सावन के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर समाजसेवी उदय राज तिवारी ने जनपद के शिव मंदिर में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने जनपद सहित समस्त क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों को सावन माह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
पूजा-अर्चना के उपरांत उदय राज तिवारी ने कहा कि श्रावण मास शिवभक्ति का अत्यंत पुण्यदायक समय होता है। यह माह आत्मिक शांति, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हुए विशेष रूप से जनपद संत कबीर नगर की प्रगति व उन्नति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करते हुए कहा कि हे प्रभु आप जगत के कल्याण के लिए हमेशा काम किया है ऐसे में हमारे जिले के समृद्धि और विकास के लिए नित्य निरंतर नए-नए आयाम के साथ-साथ विकास से जोड़ने के लिए आशीर्वाद प्रदान करें।
इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, समर्थक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में भक्तिभाव का माहौल देखने को मिला। उपस्थित लोगों ने भी उदय राज तिवारी के साथ मिलकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा जिले के उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रार्थना की।
समाजसेवी उदय राज तिवारी का यह पहल स्थानीय जनमानस में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता है। उनकी समाजसेवा और धार्मिक आस्थाओं के प्रति निष्ठा लोगों के बीच उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व ऊर्जा प्रदान करते हैं।