
गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 03 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भटनी को निगरानी के दौरान भटनी स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 4 पर 09 वर्ष का एक नाबालिग लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त उक्त लड़के को चाइल्ड लाइन, भटनी को सुपुर्द किया गया। 03 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीतापुर को निगरानी के दौरान सीतापुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 01 पर 13 वर्ष की नाबालिग लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन, सीतापुर को सुपुर्द किया गया। 02 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा को निगरानी के दौरान गाड़ी सं0 15707 में 10 एवं 11 वर्ष के दो नाबालिग लड़के लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त उन दोनो लड़को को चाइल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द किया गया।
02 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ऐशबाग को निगरानी के दौरान ऐशबाग स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 04 से 12 वर्ष का एक नाबालिग लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त उक्त लड़के को चाइल्ड लाइन, लखनऊ जं0 को सुपुर्द किया गया। 02 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर व बचपन बचाओ अभियान के सदस्य को निगरानी के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 02 पर 13, 10 एवं 09 वर्ष के तीन नाबालिग लड़के लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त उन तीनों लड़को को चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया।
01 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कन्नौज को निगरानी के दौरान प्लेटफार्म सं0 1 पर 10 वर्ष का नाबालिग लड़का मिला जिसे चाइल्ड लाइन, कन्नौज को सुपुर्द किया गया। 01 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीतापुर स्टाफ द्वारा 17 वर्ष के एक नाबालिग लड़के को पोस्ट पर लाया गया, जिसे चाइल्ड लाइन, सीतापुर को सुपुर्द किया गया। 31 जुलाई, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा निगरानी के दौरान अपने परिजन से बिछड़ी हुई एक यात्री महिला को पोस्ट पर लाया गया। 01 अगस्त, 2025 को महिला के पति के पोस्ट पर उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 01 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान द्वारा गाड़ी सं0 15269 से उतरी एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया तथा एम्बुलेन्स से सदर अस्पताल, सीवान भेजा गया।
03 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट व अपराध आसूचना शाखा/छपरा द्वारा संयुक्त निगरानी के दौरान छपरा स्टेशन के पूर्वी यार्ड में खड़े वैगन से रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले 03 शातिर अपराधियों को रेल सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया। 02 अगस्त, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर व अपराध आसूचना शाखा/गोरखपुर क्षेत्र द्वारा स्टेशन के पूर्वी यार्ड से रेलवे सम्पत्ति चोरी के मामले में एक शातिर अपराधी को रेल सम्पत्ति सहित गिरफ्तार किया गया।