
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पूर्ण भारतीय रेल पर दो चरणों में मनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण के पांचवे दिन कल मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों पर स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


इसी क्रम में 05 अगस्त,2025 को लखनऊ मण्डल के गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोण्डा स्टेशन, कालोनी तथा रेलवे अस्पताल, ऐशबाग, लखनऊ जं0 स्टेशनों पर तथा बस्ती रेलवे स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत रेलकर्मियों द्वारा स्टेशनों पर स्वच्छता सम्बन्धी स्लोगन, पोस्टर एवं बैनर के साथ जन-जागरूकता स्वच्छता रैली निकाली गई तथा इन स्टेशनों पर एवं रेलवे कालोनियों में रेलकर्मियों को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता कार्य किया गया।
वाराणसी मण्डल के सीवान, मऊ, बलिया, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी सिटी, बनारस, गाजीपुर सिटी, भटनी, छपरा, आजमगढ़, बलिया आदि स्टेशनों पर एवं कार्यालयों में स्वच्छता सम्बन्धी प्रभात फेरी निकाली गई तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों एवं रेलकर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इज्जतनगर मण्डल के कासगंज, काठगोदाम, पीलीभीत, फतेहगढ़, फर्रूखाबाद, काशीपुर तथा लालकुंआ आदि स्टेशनों पर एवं कार्यालयों तथा कालोनियों में रेलकर्मियों एवं यात्रियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई, नुक्कड़ नाटक किया, पैम्फलेट वितरित किया, स्टेशन परिसरों की सफाई की गई, कचरे की सफाई किया गया तथा रेल परिसर एवं टेªनों में यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण में इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम सम्पूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 अगस्त, 2025 तक प्रतिदिन चलाया जायेगा।