
बस्ती (लालगंज)। थाना क्षेत्र के महसो निवासी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चतुर्भुजी पाण्डेय ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि महसो ग्राम पंचायत में दो पक्षों के विवाद की पैरवी करने के लिए वे महसो पुलिस चौकी पर पहुंचे थे।
उनका आरोप है कि दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा चौकी पर बुलाया गया था। चौकी पर तैनात सिपाही हनुमान यादव ने सार्वजनिक रूप से गाली देते हुए उन्हें वहां से भगा देने की धमकी दी। जब उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि वे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, तो सिपाही और अधिक आक्रोशित हो गया और अपमानजनक भाषा में कहा कि “तुम जैसे पीले अंगोछाधारी मेरा कुछ नहीं कर सकते, तुम्हारे नेता भी कुछ नहीं कर पाएंगे। मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है।”
नेता का यह भी आरोप है कि इसके बाद चौकी पर तैनात अन्य सिपाही हौसिला प्रसाद, सतीश कुशवाहा, और एसआई ने मिलकर उन्हें हवालात में बंद कर दिया और कहा, “अब इसकी नेतागिरी निकाल देंगे।” इसके बाद उन्हें रातभर चौकी में बैठाकर रखा गया और धमकी दी गई कि जो करना है कर लो।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए, तो संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।