
👉 मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन अवसर पर काकोरी शहीद स्मारक लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया।
👉 मा0 विधायक मेहदावल, मा0 विधायक धनघटा व मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनपद में ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’’ का दीप प्रज्जवलित कर एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर किया शुभारम्भ।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद में ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन जनपद के विकास भवन परिसर स्थित डी0पी0आर0सी0 हाल में किया गया।






मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान व मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव द्वारा ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’’ कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर एवं काकोरी काण्ड के वीर शहीदों को नमन करते हुए भव्य शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, छात्र/छात्राओं व अधिकारी/कर्मचारीगणों को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए अपने सम्बोधन में ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ के बारे में उपस्थित लोगों को बताते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह’’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दिनांक 09 अगस्त 1925 को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान धन का अभाव के कारण हमारे वीर क्रान्तिकारियों ने काकोरी के पास अंग्रेजो द्वारा ले जाया जा रहा खजाना लूट लिया गया था। जिससे नाराज होकर अंग्रेजी शासन ने हमारे वीर सपूतों को फॉसी की सजा दी थी। काकोरी काण्ड अंग्रेजों के अत्याचार सेे तबाही का मुंहतोड़ जवाब था। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सपूतों एवं क्रान्तिकारियों के घोर संघर्षों का परिणाम है कि आज हम आजाद भारत में आजादी के साथ जी रहे है हम सभी को देश की आजादी, एकता और अखण्डता को बरकरार रखने के लिए एक जुट होकर निरन्तर विकास के पथ पर बढना होगा और देश का सम्मान एवं देश की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।
मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान ने अपने उद्बोधन में भारत माता की आजादी के बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि 09 अगस्त 1925 को काकोरी काण्ड की घटना अग्रेजी हुकुमत के विरोध की एक महत्वपूर्ण घटना है जिससे देश की आजादी को एक नई दिशा मिली।
उन्होंने कहा कि हमारे का्रन्तिकारियों का बलिदान आज भी देश की हवा और मिट्टी में जिन्दा है, वे सदैव हमारे प्रेरणास्रोत रहेगें। मा0 विधायक जी ने देश के रक्षार्थ शहीद सपूतों को नमन करते हुए उनके आदर्शाे पर चलने की प्रेरणा देतेे हुए कहा कि स्वदेशी, स्वालम्बन और स्वच्छता को अपनाने से ही देश का विकास और अमर शहीदों के सपनों के भारत का उदय होगा। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में रामप्रसाद बिस्मिल, ठा0 रोशन सिंह, राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, अशफाक उल्ला खॉ जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।
उन्होंने देश एवं राष्ट्र को प्रथम समझा। हमें भावी पीढ़ी को समझाना चाहिए कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान करें।
उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी ने कहा कि अमर शहीदों की सहादत हमारी प्रेरणा है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों का हार्दिक स्वागत एवं अभार व्यक्त किया तथा उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक धन्यवाद दिया।
जिला समन्वयक पंचायती राज प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की गई। विद्यालय के बच्चों ने काकोरी थीम पर आधारित लघु नाटिका का उत्कृष्ट मंचन किया गया। सांस्कृतिक कलाकार एवं लोक गायकों द्वारा इस अवसर पर वीर क्रान्तिकारियों को याद करते हुए देश भक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एन0आर0एल0एम0 प्रवीण कुमार शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण, विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं सम्भ्रान्त नागरिक आदि उपस्थित रहे।