देवरिया। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर जहां चारों तरफ खुशी का माहौल रहा। वहीं, लार क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के सामने बाइक के ऊपर अचानक पेड़ गिर जाने से पांच लोग घायल हो गए जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक बालक ने इलाज के दौरान सीएचसी में दम तोड़ दिया।
अन्य तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया।
