
बस्ती। रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर लौट रहे स्कूटी सवार भाई-बहन दुबौलिया थानाक्षेत्र के शुकुलपुरा के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। अज्ञात वाहन की टक्कर में 14 वर्षीय प्रियांशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडाड़ निवासी अभिषेक पुत्र रवींद्र कुमार अपनी फुफेरी बहन प्रियांशी के साथ दुबौलिया क्षेत्र के एक गांव में राखी बंधवाने गए थे। बहन को छोड़कर लौटते समय वे शाम करीब 5:30 बजे राम जानकी मार्ग पर शुकुलपुरा बाजार के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में प्रियांशी पुत्री राम निवासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।