
रिपोर्ट : अभिनव अग्रवाल।
बरेली। अपर आयुक्त, राज्य कर, बरेली जोन, बरेली द्वारा स्थानीय निवासी बबीता रस्तोगी को महिला सुरक्षा समिति, राज्य कर की सदस्य मनोनीत किया गया है। बबीता रस्तोगी एक समाजसेवी एवं शिक्षित महिला हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिए वे अब तक अनेक कार्य कर चुकी हैं।
इस नियुक्ति के पश्चात उनके मित्रगण एवं शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुँचकर अंगवस्त्र एवं फूल-माला पहनाकर, मुँह मीठा कराकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। इस मान-सम्मान के लिए नवमनोनीत सदस्य बबीता रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगी तथा महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए और मजबूती से कार्य करेंगी।
उन्होंने बताया कि उनके पति जितेंद्र रस्तोगी एवं उनके बच्चे, उनके द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्यों में सहयोग करते हैं। इसलिए वे उनका भी आभार व्यक्त करती हैं।