हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार-पथरी (उत्तराखंड)। पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद पकड़े जाने के डर से उसे छत से नीचे फेंकने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले के बाद गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार एक गांव निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को तीन युवक उसकी नाबालिक बेटी को उठाकर एक फैक्ट्री के पास बने सुनसान मकान में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस बीच जब कुछ लोग मौके पर पहुंच गए तो पकड़े जाने के डर से उसे। मकान की छत पर ले गए। और उसे जान से मारने की नीयत से नीचे फेंक दिया। उसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गये।
इस मामले में रात में घंटों तक चले हंगामा के बीच पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में लगा दी गई। मामला अलग-अलग समुदाय और
नाबालिग से जुडा होने के चलते एस एस एस पी परमेंद्र डोबाल ने तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस की टीमों ने दबिश देते हुए रविवार की सुबह मुख्य आरोपी को रेलवे स्टेशन पथरी से गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
