
गोरखपुर। दक्षिण मध्य रेलवे के पापट पल्लि-डोर्नकल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के तहत प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। इस कारण रेलवे प्रशासन ने कई लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि निर्माण कार्य के दौरान निम्न गाड़ियां निरस्त रहेंगी-
12511 गोरखपुर–तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस – गोरखपुर से 10 एवं 12 अक्टूबर, 2025 को।
12512 तिरुवनन्तपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)–गोरखपुर एक्सप्रेस – तिरुवनन्तपुरम उत्तर से 14 एवं 15 अक्टूबर, 2025 को।
12521 बरौनी–एरणाकुलम एक्सप्रेस – बरौनी से 13 अक्टूबर, 2025 को।
12522 एरणाकुलम–बरौनी एक्सप्रेस – एरणाकुलम से 17 अक्टूबर, 2025 को।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।