
बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, साइबर थाना, एचटीयू व शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।
गोष्ठी में तीन वर्षीय अपराध, एससी-एसटी, महिला उत्पीड़न, लूट, नकबजनी, चोरी, झपट्टामारी और वाहन चोरी से जुड़े मामलों की 31 जुलाई 2025 तक की स्थिति की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनाओं, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट, ऑपरेशन त्रिनेत्र, नाकाबंदी योजना, सीएम डैशबोर्ड फीडिंग, जनशिकायतों के निस्तारण और निरोधात्मक कार्यवाहियों पर चर्चा हुई।
एसपी ने थानों में डाटा माइनिंग, टॉप-10 अपराधियों की सूची अद्यतन करने, साइबर अपराधों की रोकथाम, वसूली व गैर-जमानती वारंटों के तामीला और पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के अनुपालन पर विशेष जोर दिया। कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।