
बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामबाग में मंगलवार को मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह के मार्गदर्शन तथा एटीएल इंचार्ज अंकित कुमार गुप्ता के समन्वय से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विद्यालय के छात्रों ने मिसाल पेश करते हुए अपने हाथों से वैक्यूम क्लीनर का निर्माण किया। सचिन, सर्वेश शुक्ला, आथर्व, कृष्ण उपाध्याय, आभास, क्षमा शुक्ला, पुष्पांजलि, खुशी, नव्या सिंह, कीर्तिका सिंह और श्रृष्टि पाल आदि ने अपनी-अपनी टीमों के साथ कम समय में प्रोजेक्ट तैयार कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में छात्रों की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति जिज्ञासा, नए विचार अपनाने की क्षमता और हैंड्स-ऑन लर्निंग की प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से देखने को मिली। शिक्षको ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे नवाचार आधारित आयोजन 21वीं सदी के कौशल क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, टीमवर्क और लीडरशिप को विकसित करते हैं।