बस्ती। ताइक्वांडो अकादमी के तत्वावधान में गत दिवस ताइक्वांडो के 54वें कलर बेल्ट टेस्ट का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कई बच्चों ने भाग लेते हुए अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।

जिसमें मुख्य रूप से व्हाइट बेल्ट- रुद्रांश पटवा प्रथम, पार्थ श्रीवास्तव द्वितीय,उदिता मौर्य एवं अन्विता मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही यलो बेल्ट- तन्मय प्रथम, रुद्र प्रताप राजभर द्वितीय वा आकांक्षा, वैभव पांडे एवं वंश मोदनवाल तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि वैष्णवी एवं उपासना सफल रही। वहीं अनुष्का नाथ ने ग्रीन वन बेल्ट- प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ग्रीन बेल्ट- में अवनी अग्रवाल प्रथम, कृषिव त्रिपाठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सभी सफल बच्चों को कैली हॉस्पिटल की महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं सहायक प्रोफेसर डॉ अर्चना मिश्रा ने अपने हाथों से बच्चों को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया।
बस्ती ताइक्वांडो प्रशिक्षक विनीत कुमार ब्लैक बेल्ट 4dan ने बताया कि इस टेस्ट में सभी बच्चों ने अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रूप से फॉर्म, टैगिक पंच, सेल डिफेंस और फाइट का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने बेल्ट में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी बच्चे बधाई के पास पात्र हैं और आने वाले समय में यह सभी बच्चे किसी ने किसी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे ऐसी हमारी आशा है मैं सभी सफल बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं उन्हें बधाई देता हूं।
