
बस्ती। भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को जिलाधिकारी को 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों के समाधान की मांग की।
जिलाध्यक्ष गौरी शंकर चौधरी ने बताया कि मांगों में किसान आंदोलन के दौरान दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लेना, वाल्टरगंज और रुधौली अठदमा शुगर मिल पर बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान, आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम, यूरिया की कालाबाजारी रोकना और समितियों में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है।
इसके अलावा दुबौलिया ब्लॉक के भेलमापुर में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित करना, पूरे देश में एक समान शिक्षा प्रणाली लागू करना, परिवहन निगम में अवैध वाहनों पर रोक, स्वास्थ्य विभाग में मरीजों को 15 दिन की दवाएं उपलब्ध कराना और सहारा इंडिया में निवेशकों का धन ब्याज सहित लौटाना भी प्रमुख मांगों में है।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शोभा राम ठाकुर, पूर्वांचल उपाध्यक्ष चौधरी प्रदीप, सचिव आरपी चौधरी और मंडल उपाध्यक्ष जय राम चौधरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। चेतावनी दी कि यदि मांगों का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा