
गोरखपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल स्थित शालिमार स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने यातायात ब्लॉक देने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा।
गोरखपुर से 10 और 17 नवंबर 2025 को चलने वाली 15022 गोरखपुर–शालिमार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। शालिमार से 11 और 18 नवंबर 2025 को चलने वाली 15021 शालिमार–गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।