
बस्ती। जनपद बस्ती में पिंक बूथ, परामर्श केंद्र सर्किल हरैया एवं कलवारी पुलिस टीम ने आपसी मनमुटाव और पारिवारिक कलह के कारण अलग रह रहे एक दंपति के बीच सुलह कराई।
पुलिस टीम ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उत्पन्न मतभेदों के कारणों को समझा और समाधान निकाला। समझौते के बाद दंपति एक साथ रहने को राजी हो गए। टीम ने उन्हें आपसी विश्वास और सामंजस्य बनाए रखने की सलाह देते हुए हंसी-खुशी विदा किया।
पुलिस के इस प्रयास से न केवल परिवार में फिर से एकता स्थापित हुई बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी आपसी संवाद और समझदारी की एक मिसाल कायम हुई।