
गोरखपुर। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रेक्षागृह में बुधवार को देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सुश्री माथुर ने कहा कि यह अवसर केवल हर्ष का ही नहीं, बल्कि उन अमर शहीदों के बलिदानों को स्मरण करने का भी है, जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उन्होंने नागरिकों से कर्तव्यों के प्रति सजग और ईमानदार रहने की अपील की।
कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति, भारत स्काउट्स व गाइड्स तथा रेलवे स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और लघु नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया। ‘ए वतन’, ‘सोने सी जहां धरती’, ‘अमर शहीद बंधु सिंह’ और ‘इतिहास का मैं आइना हूं’ जैसे प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन कला समिति की श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने किया।