
बस्ती। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन ने अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की सेवा एवं एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई।







ध्वजारोहण के पश्चात स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने समस्त स्टाफ को मिष्ठान्न वितरित किया और स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियों को नमन किया।
कार्यक्रम में पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती, स्टेनोग्राफर, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी सर्विलांस सेल, प्रभारी यातायात समेत आवास पर कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।