
सुल्तानपुर। आज शुक्रवार को वीआर कॉन्वेंट स्कूल, सुमतिपुरम, विरमालपुर, सुल्तानपुर में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रविंद्र दूबे, अध्यक्ष श्री रामचंद्र पाण्डेय, प्रबंधक अजीत पाण्डेय, सचिव शिवम् पाण्डेय, तथा विद्यालय के शिक्षकगण हर्षित दूबे, हर्षिता दूबे, अनन्या गुप्ता, नीलम, दीप्ती, शालनी, सबरीन सहित क्षेत्र के अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य शामिल रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच बच्चों को स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह, पंडित नेहरू, महात्मा गांधी सहित अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के प्रेरक व्यक्तित्व से अवगत कराया गया और उनके योगदान की चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि श्री रविंद्र दूबे ने कहा, “आज का दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई। बच्चों को चाहिए कि वे शिक्षा और अनुशासन के माध्यम से देश की सेवा करें।”
अध्यक्ष श्री रामचंद्र पाण्डेय ने कहा, “देश का भविष्य हमारे बच्चों के हाथ में है। उन्हें न केवल पढ़ाई में बल्कि संस्कार और देशभक्ति में भी आगे रहना चाहिए।”
प्रबंधक अजीत पाण्डेय ने कहा, “हमारा प्रयास है कि इस विद्यालय से निकलने वाला प्रत्येक बच्चा राष्ट्र के विकास में योगदान देने वाला आदर्श नागरिक बने।” कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।