
•जन-गण-मन की गूंज से गूंजा विद्यालय परिसर।
•छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, कविता और नाटक से बांधा समा
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद में स्थित उदया इंटरनेशनल स्कूल में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना का का जज्बा लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, समन्वयक श्रीमती पुष्पांजलि सिंह, तथा प्रबंधन प्रतिनिधि श्री सूर्यसेन मिश्र व विद्यालय के प्रबुद्ध शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं परिचारक-परिचारिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।



कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य के स्वागत से हुआ, जिनका चंदन तिलक (श्रीमती पूजा अग्रहरि ), बुके एवं माल्यार्पण (श्रीमती मधुलिका, श्रीमती ममता) के साथ भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगे के लहराते ही ‘जन-गण-मन’ की गूंज ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा “मन की वीणा” स्वागत गीत (कक्षा 5वीं, 6वीं एवं 7वीं), देशभक्ति गीत “ए मेरे वतन के लोगों”, “तेरी मिट्टी में” समूह नृत्य, “आओ बच्चों तुम्हें सिखाएं” फैंसी ड्रेस/गीत, “ओ देश मेरे” गीत, देशभक्ति कविता एवं भाषण सहित सामाजिक संदेश पर आधारित लघु नाटक “सोशल मीडिया” प्रस्तुत किया गया।
इन प्रस्तुतियों में श्रीमती अनिता, श्री प्रिंस, सुश्री प्रज्ञा, सुश्री पूजा पांडे, छात्रा आरना (एनएस), छात्र ओम पांडे (कक्षा 7वीं), छात्रा अमना (कक्षा 11वीं ) आदि बच्चों ने अनेकानेक लुभावनें क्रियात्मक गतिविधियों से उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रार्थना स्थल को 15 अगस्त 1947 को रात्रि 12 बजकर 02 मिनट के क्षण को याद दिलाते हुए देशभक्ति के रस से सराबोर कर दिया।
प्रधानाचार्य जी ने अपने उद्बोधन में तिरंगा के तीनों रंगों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शौर्य, अखण्डता, त्याग, बलिदान तथा वैभव पर शब्द चित्र खींचा तथा महत्व पर व्याख्यान दिए। “आज का दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि संकल्प का दिन है। हमें शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों के साथ आगे बढ़ना है ताकि हम एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान कर सकें।”
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा, जिनमें श्रीमती पूजा अग्रहरि, श्रीमती मधुलिका, श्रीमती ममता, सुश्री प्रज्ञा, सुश्री पूजा पांडे, श्रीमती अनिता, श्री प्रिंस का उल्लेखनीय योगदान रहा। अंत में सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।
पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। और हमेशा यह सदा याद रखना चाहिए कि हमें अपने आदर्श और नैतिक कर्तव्यों का पालन करते हुए देश हित में हमेशा तत्पर रहे।