
अभिनव अग्रवाल की रिपोर्ट
नजीबाबाद। नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों को रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा से अलंकृत किया गया। मंदिरों में भजन-कीर्तन और सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गईं, जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।






बताते चलें कि यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है।
शाम होते ही भक्तगण मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। रामडोल में विराजमान लड्डू गोपाल को झूला झुलाया गया। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का आनंद लिया और सजीव झांकियों का दर्शन कर भावविभोर हो उठे।
मंदिरों में कई नन्हें बच्चे श्रीकृष्ण और राधा रानी की वेशभूषा में अपने परिजनों संग पहुंचे, जिन्होंने माहौल को और भी रमणीय बना दिया। नगर के सभी मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का पंचामृत स्नान कराया गया। इसके पश्चात आरती संपन्न हुई और भगवान को भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।