
बस्ती। जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के मेलानी उर्फ हिंदू नगर पुलिया पर शनिवार दोपहर एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मेलानी उर्फ हिंदू नगर निवासी 25 वर्षीय मुकेश पुत्र बुधराम पुलिया पर नहा रहे थे। नहाते समय अचानक वे पानी के गहरे हिस्से में चले गए। बाहर निकलने का प्रयास करने के बावजूद वे सफल नहीं हो सके और डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान मुकेश के रूप में की गई।
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और मृतक के घर में कोहराम मच गया।