
बस्ती। थाना गौर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

संयुक्त चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंबरपुर तिराहा टिनिच मोड़ से सुरेंद्र वर्मा उर्फ अनिल वर्मा (30 वर्ष), पुत्र रामपति वर्मा, निवासी ग्राम रमया मरवटिया थाना हरैया और विक्रांत सिंह (21 वर्ष), पुत्र रामपाल सिंह, निवासी ग्राम पिपरा काजी हियाराम पुरवा थाना पैकोलिया को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बजाज प्लेटिना (UP51-V1723) बरामद हुई, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट UP51-Z 4130 लगाई गई थी। यह मोटरसाइकिल थाना गौर क्षेत्र से चोरी की गई थी। तथा दूसरी हीरो होंडा एचएफ डीलक्स (UP51-L0014) बरामद हुई, जिस पर परिवर्तित नंबर UP51-E1400 अंकित था। यह वाहन थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी गया था, जिसके संबंध में मु0अ0सं0-187/2023 धारा 379 आईपीसी दर्ज था।
पुलिस ने बरामद वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर परमा शंकर यादव, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 संतोष कुमार, उ0नि0 रेवती रमण यादव, उ0नि0 अनंत कुमार मिश्रा थाना गौर, हे0का0 अतीश यादव, हे0का0 महेन्द्र यादव, हे0का0 रवीन्द्र सिंह, हे0का0 धीरज यादव थाना गौर तथा हे0का0 रमेश कुमार, हे0का0 पवन तिवारी, का0 किशन सिंह, का0 अभिलाष सिंह स्वाट शामिल रहे।