
बस्ती। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व रविवार को रिज़र्व पुलिस लाइन बस्ती में पूरे विधि-विधान और परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त बस्ती, पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, जिलाधिकारी बस्ती एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती ने अपने परिवारजनों और पुलिस परिवार के साथ मंदिर में विधिवत हवन-पूजन किया।


पूजन-अर्चन के दौरान सभी ने नंदलाल से समस्त जनमानस के सुख, शांति, समृद्धि और ख़ुशहाली की प्रार्थना की। अधिकारियों ने कामना की कि हर घर-आँगन में श्रीकृष्ण की कृपा से आनंद और सम्पन्नता बनी रहे तथा हर हृदय में सत्य, साहस, न्याय, धर्म, संस्कार और आत्मबल की भावना का विकास हो।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।