
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के हौज काजी इलाके से मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने वाला एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग मां के साथ कथित तौर पर दो बार बलात्कार करने के आरोप में 39 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेटे ने इस हैवानियत की वजह अपनी मां पर कई साल पुराने विवाहेतर संबंध का शक बताया, जिसके लिए वह उन्हें ‘सजा’ दे रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ शुक्रवार को हौज काजी पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह अपने रिटायर्ड पति, आरोपी बेटे और एक बेटी के साथ हौज काजी में रहती हैं, जबकि उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और वह पास में ही रहती है।
शिकायत के मुताबिक, पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 17 जुलाई को पीड़िता अपने पति और छोटी बेटी के साथ हज करने के लिए सऊदी अरब गईं। उनके जाने के कुछ दिन बाद ही बेटे ने अपने पिता को फोन करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया, बेटे ने फोन पर कहा कि हम फौरन दिल्ली लौट आएं क्योंकि वह चाहता है कि मेरे पति मुझे तलाक दे दें। उसका दावा था कि उसे पता चला है कि मेरे विवाहेतर संबंध थे।
इन फोन कॉल्स से परेशान होकर परिवार 1 अगस्त को दिल्ली लौट आया। घर पहुंचते ही आरोपी ने अपनी मां के साथ मारपीट की और उनका बुर्का उतरवाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इस घटना से घबराकर बुजुर्ग महिला अपनी बड़ी बेटी के घर चली गईं, लेकिन 11 अगस्त को मामला सुलझाने के लिए वापस लौटीं।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया कि 11 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे आरोपी ने परिवार वालों से कहा कि वह मां से अकेले में बात करना चाहता है। इसके बाद उसने मां को कमरे में बंद कर दिया और उनके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने कहा कि वह उन्हें उनके ‘पिछले कर्मों’ की सजा दे रहा है, जबकि पीड़िता गिड़गिड़ाती रही कि वह उसकी मां है।
लोकलाज और सदमे के कारण पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई और अपनी बेटी के कमरे में सोने लगीं। लेकिन गुरुवार (14 अगस्त) तड़के करीब 3:30 बजे आरोपी फिर से कमरे में घुस आया और दोबारा उनका यौन उत्पीड़न किया।
इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी छोटी बेटी को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके कहने पर दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।