
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में उस वक्त हड़कंप और भगदड़ मच गई, जब चेहल्लुम के एक जुलूस में अचानक एक आवारा सांड घुस आया। हजारों की भीड़ में सांड ने जमकर उत्पात मचाया और कई लोगों को उठाकर पटक दिया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इस पूरी घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को थाना नखासा चौराहे के पास हुई। चेहल्लुम का जुलूस शांतिपूर्वक निकाला जा रहा था, जिसमें हजारों लोग शामिल थे। इसी दौरान एक बेकाबू सांड दौड़ता हुआ भीड़ में घुस गया। सांड को अपनी ओर आता देख लोगों में दहशत फैल गई और भगदड़ मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग आधे घंटे तक सांड जुलूस में उत्पात मचाता रहा। उसने अपने सींगों से कई लोगों पर हमला किया, जिससे कई लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आठ सेकेंड के वीडियो में सांड का खौफ साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिसमें लोग और पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए भागते दिख रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर शहर में आवारा पशुओं की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
00