
बस्ती। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज कैली में सोमवार को मरीजों और उनके तीमारदारों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। पर्ची कटवाने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालात ऐसे रहे कि सैकड़ों लोग लाइन में खड़े रहे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें समय पर डॉक्टर को दिखाने में मुश्किलें आईं।
लाइन में लगे मरीजों और परिजनों में रूद्र प्रताप, महेश, कालीचरण, वीरेंद्र, शिवदास, पार्वती, सीमा देवी, कौशल्या, राजमती, प्रभावती, दुर्गावती और विमलेश ने बताया कि वे कई घंटों से लाइन में खड़े हैं। भीड़ इतनी अधिक है कि पर्ची कटने में बहुत देर लग रही है। पर्ची न कटने के कारण मरीजों का डॉक्टर से इलाज नहीं हो पा रहा है।
लोगों ने यह भी शिकायत की कि अस्पताल परिसर में बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।