विजयदूत संवाददाता
संत कबीर नगर। डीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस संदर्भ सहित अन्य संदर्भों एवं लंबित प्रकरणों के निस्तारण से संबंधित समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
डीएम ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य निस्तारित कर दें, जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। इसके साथ ही उन्होंने कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत राजस्व संग्रह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि जिन विभागों में संतुष्टि का फीडबैक 80 प्रतिशत से कम पाया जाएंगी, उन विभागों की आगामी 21 अगस्त को पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी विभागीय अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करके रिपोर्ट को अपलोड करना सुनिश्चित करें।
डीएम ने कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देयों की वसूली, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, बांट माप, खाद्य एवं सुरक्षा सहित अन्य राजस्व संग्रह से संबंधित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की विस्तृत समीक्षा की।
कहा कि लक्षित राजस्व देयों की वसूली में सुधार लाते हुए समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।इस एडीएम जयप्रकाश, चंद्रेश कुमार सिंह, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, एसडीएम मेंहदावल संजीव राय, एसडीएम धनघटा डॉ. सुनील कुमार, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, डीपीआरओ मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, जिला बांट माप अधिकारी वीपी वर्मा आदि उपस्थित रहे।
