गोरखपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने न्यू तिनसुकिया–अमृतसर–न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस (15933/15934) का दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल स्थित नौगछिया स्टेशन पर प्रदान किया है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार,
- 15933 न्यू तिनसुकिया–अमृतसर एक्सप्रेस 26 अगस्त 2025 से न्यू तिनसुकिया से प्रस्थान करने के बाद नौगछिया स्टेशन पर सुबह 09:57 बजे पहुंचेगी और 09:59 बजे प्रस्थान करेगी।
- वहीं, 15934 अमृतसर–न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 22 अगस्त 2025 से अमृतसर से प्रस्थान करने के बाद नौगछिया स्टेशन पर रात 01:53 बजे पहुंचेगी और 01:55 बजे प्रस्थान करेगी।
यह व्यवस्था अगली सूचना तक प्रभावी रहेगी।
