👉 मा0 विधायक व डीएम ने चौपाल में भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लिया फीड बैक।
👉 डीएम द्वारा चौपाल के दौरान ग्रामीणों की सुनी गयी समस्याएं, सम्बंधित विभागीय अधिकारी को जांच कर तत्काल कार्यवाही हेतु किया गया निर्देशित।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान व जिलाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में मंगलवार को विकास खण्ड हैंसर बाजार अन्तर्गत ग्राम घोरांग में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।



मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान जी ने कहा कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य सरकार की नीतियों एवं मंशा के अनुसार विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को उनकी पात्रता के अनुसार मिल रहा है अथवा नहीं, इसकी जमीनी हकीकत जानना है।
आयोजित ग्राम चौपाल में संबंधित विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित योजनाओं से आच्छादित हुए पुरुष/महिला लाभार्थियों की संख्या आदि के बारे में बताया गया, साथ ही साथ यदि कोई भी लाभार्थी पात्र होने के बावजूद किसी योजना विशेष के लाभ से वंचित रह गया है तो संबंधित विभागीय अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नियमानुसार कार्यवाही कर अविलम्ब उसे योजना से लाभान्वित किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम वासियों की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर मौके पर निर्देशित किया गया। “गांव की समस्या, गांव में समाधान” के सिद्धांत पर विभिन्न अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं को गांव में लागू किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा जन चौपाल में विकास कार्यों यथा सड़क, पेयजल, नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजना, राशन वितरण, बाल विकास एवं महिला विकास से संबंधित योजनाओं, महिला समूह सखी, स्वयं सहायता समूह के तहत संचालित योजनाओं, राजस्व संबंधित मामलों को सुना गया एवं किसी भी योजना के पेंडेंसी की स्थिति में उसे समयांतर्गत पूरा कराने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने एएनएम एवं आशा बहनों को टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की समय से जांच व पौष्टिक आहार वितरण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ए0एन0एम0 एवं आशा को निर्देश दिये कि गॉव में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का रूटिंग टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए, गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक किया जाए। साथ ही साथ उन्होंने गॉव का जन्म मृत्यु रजिस्टर अपडेट रखने एवं रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों का सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण स्तर पर संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं में आच्छादन की प्रगति, गुणवत्ता, पात्र एवं अपात्र का सत्यापन आदि से सम्बंधित समीक्षा स्वंय करते रहें तथा समय-समय पर गॉव में भ्रमण कर ग्रामवासियों से फीड बैक भी लेते रहे। जिससे कोई पात्र पुरूष/महिला किसी भी लाभार्थीपरक योजना के लाभ से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से ग्रामीण स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों जैसे-लेखपाल, आगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारी, ए0एन0एम0, आशा आदि के बारे ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें सम्बंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी अथवा सुविधायें मिल रही है या नही।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, तहसीलदार धनघटा राम जी, नायब तहसीलदार धनघटा हरे राम यादव, उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एस0के0 तिवारी, खंड विकास अधिकारी हैसर बाजार आर0पी0 पांडेय व खण्ड शिक्षा अधिकारी हैंसर सहित अन्य विकास विभाग से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।
