
बस्ती। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के निर्देश पर जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा कुल 12 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
स्थानांतरण सूची में 04 निरीक्षक तथा 08 उपनिरीक्षक शामिल हैं। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस कदम से जनपद में कानून-व्यवस्था की स्थिति और बेहतर होगी तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सकेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थानांतरण एक नियमित प्रक्रिया है और इसका उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाना है।

