
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग श्री महेश शुक्ला द्वारा गुरुवार को अस्थाई गो- आश्रय स्थल विसरापार का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर समस्त गोवंश स्वस्थ पाये गये। 01 गोवंश के पैर में छोटा घाव है, जिसका इलाज किया जा रहा है, मौके पर 02 केयर टेकर मौजूद रहे। जिन्हे समय- समय पर साफ सफाई, चारा, भूसा, पीने हेतु स्वच्छ पेय जल आदि देने आदि का दिशा निर्देश दिये गये। मौके पर हरे चारे की व्यवस्था नहीं थी, जिसके हेतु उन्हे निर्देशित किया गया।



मौके पर ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद नहीं थे। मौके पर 08 बण्डल साईलेज पाया गया। जिसमें खुला 01 बण्डल की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी गयी। जिसे उपयोग में न लाने हेतु निर्देशित करते हुये आपूर्तिकर्ती फर्म को वापस किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी खलीलाबाद सदर, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।