
लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को लेकर नगर निगम लखनऊ ने गुरुवार को एक व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश तथा नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का उद्देश्य प्रमुख सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों के लिए सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करना था।
जोन-1 में अभियान के दौरान ग्लोब पार्क स्वास्थ्य भवन चौराहा से जिलाधिकारी कार्यालय चकबस्त कोठी होते हुए कैसरबाग बस अड्डा तक सड़क और फुटपाथ से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इसी तरह स्वास्थ्य भवन चौराहा से मण्डलायुक्त कार्यालय होते हुए शहीद स्मारक रेजीडेंसी बाउंड्री से डालीगंज पुल तक भी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कुल 5 ट्रक सामान जब्त किया गया। कालीदास मार्ग से 1090 चौराहा तक भी अभियान चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान जिलाधिकारी विशाख जी, जॉइंट सीपी बबलू कुमार, नगर आयुक्त गौरव कुमार, सहायक नगर आयुक्त विनीत कुमार सिंह, एसीपी विनीत सिंह, जोनल अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, नगर अभियंता, सेनेटरी जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक विनय मौर्या सहित 296 प्रवर्तन दल और पुलिस बल मौजूद रहे
जोन-6 में जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में वार्ड हैदरगंज प्रथम और अम्बरगंज क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान 30 ठेले, 8 गुमटी, 40 अस्थाई दुकानें हटाई गईं। लकड़ी के तख्त, स्टील काउंटर, लोहे के रैंगल, प्लैक्स बोर्ड, स्टूल और तराजू आदि सामान जब्त किया गया। अतिक्रमणकर्ताओं से ₹2,100 जुर्माना वसूला गया और थानाध्यक्ष को पुनः अतिक्रमण रोकने की चेतावनी पत्र के माध्यम से दी गई।
जोन-5 क्षेत्र में जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में आलमबाग चंदर नगर पुलिस चौकी से आलमबाग बस अड्डा, देवी पुलिया और आलमबाग थाने तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। इस दौरान 8 काउंटर, 8 गुमटी, 2 झोपड़ी पट्टी और 6 ठेले हटाए गए। वहीं 1 गुमटी, 2 काउंटर और 1 लोहे की बेंच जब्त की गई। कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, जोनल सेनेटरी अधिकारी राजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक रेनू यादव और टीम के अन्य सदस्य इस कार्यवाही में मौजूद रहे। अतिक्रमणकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया गया कि भविष्य में ऐसी गतिविधियां दोबारा न हों।
जोन-2 में जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में ऐशबाग और मालवीय नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान बाजारखाला से बल्कि अड्डे तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया और गंदगी, प्लास्टिक के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान 2 काउंटर, 3 टीन सेट और 4 स्टूल जब्त किए गए। अतिक्रमण और गंदगी करने वालों पर 9 चालान के माध्यम से ₹11,000 और प्लास्टिक के विरुद्ध 3 चालान द्वारा ₹4,500 जुर्माना वसूला गया।
इस कार्रवाई में एसएचओ बाजारखाला ब्रजेश सिंह और उनकी पुलिस टीम मौजूद रहे।नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात सुगम हुआ और नागरिकों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।