
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर की अध्यक्षता में आल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे इम्प्लॉइज एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में आयोजित हुई। बैठक में अपर महाप्रबन्धक श्री विनोद कुमार शुक्ल, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं एसोसियेशन पदाधिकारी उपस्थित थे।
महाप्रबन्धक ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार एससी/एसटी कर्मचारियों के लिए सीधी भर्ती और पदोन्नति में आरक्षण का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 2268 कर्मचारियों की पदोन्नति की गई है, जिनमें एससी वर्ग के 398 और एसटी वर्ग के 96 कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे भर्ती बोर्ड से प्राप्त पैनल में एससी के 47 तथा एसटी के 26 अभ्यर्थी सम्मिलित हैं।
सुश्री माथुर ने जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 हेतु विभिन्न श्रेणियों के लिए कुल 2182 पदों का मांग पत्र रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर को भेजा गया है, जिनमें एससी के लिए 336 और एसटी के लिए 324 पद आरक्षित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आवास आवंटन एवं अन्य सुविधाओं में भी आरक्षण प्रावधानों का अनुपालन किया जाएगा।
एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने पदोन्नति, वरीयता एवं चयन में आरक्षण नियमों के पालन की मांग रखी और महाप्रबन्धक के सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए आभार जताया। मुख्य कार्मिक अधिकारी (आई.आर.) श्री अवधेश प्रसाद ने बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।