
बस्ती। स्वच्छता को लेकर जहां प्रदेश सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायतो में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की गई है ताकि ग्राम पंचायतो में गंदगी का अंबर ना रहे लेकिन सदर विकास खंड के भुवनी ग्राम सभा के ठडवा भुवनी चानापार में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है व नाली जाम है जिससे आये दिन स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बरसात होने से कूड़ा बदबू कर रहा है जिससे आने जाने वाले लोगो को संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है।
गांव के लोगों ने बताया कि कई महीने हो गए है सफाई कर्मचारी गांव में नहीं आये है जिससे गांव में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिससे काफ़ी समस्याएं हो रही है। कई बार हम लोग ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत किये परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्राम प्रधान विमला देवी ने बताया कि लगभग 8 महीने बीत गए है ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी नहीं दिखे है। जिससे गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। ब्लॉक में सफाई कर्मचारी का मांग किया गया है तैनाती होते ही गांव में साफ सफाई करवा दिया जाएगा।
एडीओ पंचायत सहज राम ने बताया कि ग्राम पंचायत भूवनी में सफाई कर्मचारी की तैनाती है लेकिन उसको जिले में अटैच कर दिया गया है।