
बस्ती। थाना लालगंज में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को शिकायतों का निष्पक्ष, त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक लालगंज की मौजूदगी में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर जांच कर समस्याओं के समाधान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध एवं संतोषजनक होना चाहिए।
जनसुनवाई के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती, राजस्व टीम तथा अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।