
बस्ती। जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्र की भावना बढाने, सम्प्रदायिक एकता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण निरन्तर कायम रखने पर जोर दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि समिति के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि जनपद में सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में काम करें। उन्होने कहा कि अन्तर्जातिय/अन्तर्धामिक विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पुरस्कृत किए गये नागरिको को आंमत्रित कर सम्मानित किया जाय। उन्होने कहा कि जिला एकीकरण समिति की बैठक समयान्तर्गत कराते हुए, के बारे में सदस्यों को समय से अवगत कराया जाय, जिससे पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित हो सकें।
बैठक में समिति के सदस्य विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्रा, कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, महादेवा फूल चन्द्र श्रीवास्तव, सरदार जगवीर सिंह, मजहर आजाद, स्कन्द शुक्ला, अनुराग श्रीवास्तव व अर्जुन उपाध्याय आदि ने भी अपने विचार/सुझाव को साझा किया।
बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ए.के. गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।