
बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 25 अगस्त 2025 दिन सोमवार पूर्वान्ह 10.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में वर्धमान यानर्ज एंड थ्रेड्स लिमिटेड लुधियाना पंजाब जो विश्व की जानी-मानी कंपनियों में गिनी जाती है भर्ती करने हेतु आएगी। उन्होने बताया कि उक्त रोजगार मेले में लड़कों व लड़कियों की मशीन ऑपरेटर व पैकिंग/चेकिंग पदो हेतु इंटरव्यू के माध्यम से चयन करेगी।
उन्होने बताया कि आयु सीमा-18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए व शैक्षिक योग्यता कम से कम 08 पास से लेकर 12वी पास तक होनी चाहिए। उन्होने बताया कि कंपनी द्वारा यदि कोई अभ्यर्थी चयनित होता है, तो उसे 12878 रुपए वेतन प्राप्त होगा, जिसमें चयनित अभ्यर्थी के वेतन का स्वयं का अंशदान 12 प्रतिशत व 24 प्रतिशत कंपनी पीएफ देगी, ई.एस.आई. की सुविधा प्राप्त होगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थी व उसके परिवार का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थी की छुट्टियां 15 छुट्टियां व 7 सी.एल. वर्ष में प्राप्त होगा। कंपनी की तरफ से चयनित अभ्यर्थियों को साल में एक बार न्यूनतम 25843 बोनस प्राप्त होगा। 05 साल से अधिक काम करने पर ग्रेच्यूटी मिलेगी। कंपनी में यदि चयनित अभ्यर्थी कंपनी में कार्य करते हुए 1 वर्ष पूरा कर लेता है, तो उसे 5000 से 10000 तक का लोन बगैर किसी ब्याज के प्राप्त होगा। सामूहिक दुर्घटना बीमा के अंतर्गत 03 लाख तक का मुआवजा कंपनी के द्वारा दिया जाएगा और लड़कियों के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है। हॉस्टल का खर्चा रू.300 प्रति महीना है और खाने का खर्चा रू. 2000 प्रति महीना है।
उन्होने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, आधार कार्ड व बैंक अकाउंट के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है।
———-